वाहन चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार
नवी मुंबई। 2 शातिर मोटरसाइकिल चोरो को नेरुल पुलिस ने गिरफ्तार की है. इनके पास से दो मामलो का खुलासा कर एक बुलेट मोटरसाइकिल एंव एक टीवीएस कंपनी की स्कूटर पुलिस ने जप्त की है. इन चोरो पर पहले भी वाशी एंव एपीएमसी पुलिस स्टेशन में ऐसे ही मामले दर्ज होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल ने दिया।
नेरुल पुलिस स्टेशन के क्राइम डिटेक्शन विभाग के पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत नेरुल पुलिस स्टेशन में की थी. मामले की गंभीरता देखते हुवे वरिष्ठों के मार्गदर्शन में सपुनि अमित शेलार एंव उनकी टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. इसके बाद जुहूगांव के रहनेवाले अमित अवधेश सिंग(32) और इम्रान अन्वर अन्सारी(20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान इन चोरो ने दो वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने का कबूल किये. जिसके बाद पुलिस ने इनके पास से दोनों वाहन जप्त की है।