देशी और बिदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पनवेल। पनवेल के ग्रामीण और खारघर इलाके में शराब की अवैध बिक्री जोरो से सुरु है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच और खांदेश्वर पुलिस ने तीन ठिकानों पर छापेमारी कर देशी और बिदेशी शराब जप्त कर तीन लोगों पर मामला दर्ज की है. गौरतलब है कि पनवेल के ग्रामीण सहित खारघर इलाके में पुलिस ने पहले भी अनेको लोगो पर कार्यवाई कर कई शराब के ठिकानों को नष्ट की है. जिसके बाद इस कार्यवाई से एक बार फिर देशी और बिदेशी शराब की बिक्री जोरो से शुरू होने का देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस को जानकारी मिली थी कि खारघर गांव के एक किराने दुकान में शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर देशी और बिदेशी शराब के साथ हरीश पाटिल को गिरफ्तार की. इसी तरह ओवेपेठ से द्वारकबाई पाटिल के घर से 37 हजार रुपये का विदेशी शराब जप्त की है. इनपर खारघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. खांदेश्वरपुलिस को जानकारी मिली थी कि नेवाली गांव के साईराज होटल के पास अंधेरे में एक व्यक्ति देशी शराब की बिक्री कर रहा है.जिसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने शराब बेचने वाले रोहित दहियार को हिरासत में लेकर उसके पास से 25 देशी शराब की बोतल जप्त की है।