हैडलाइन

शातिर 59 वर्षीय चोर पुलिस की गिरफ्त में, 95 से अधिक मामले दर्ज

शातिर 59 वर्षीय चोर पुलिस की गिरफ्त में, 95 से अधिक मामले दर्ज

पनवेल। पनवेल क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार की है, जिस पर नवी मुंबई सहित पनवेल इलाके के दोपहिया वाहन चोरी के 95 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शातिर चोर नासिर सद्दाम खान (59) को गिरफ्तार कर उसके पास से कई मामलो का खुलासा की है।

पुलिस ने बताई की पनवेल इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश गवली के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की गई थी. यह टीम अनेको सीसीटीवी कैमरों समेत गुप्तचरों से जानकारी इकट्ठा कर चोरो तक पहुंचने का प्रयाश कर रही थी. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी विक्रोली इलाके में रह रहा हैं. इसके मुताबिक इस टीम ने विक्रोली में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार की. इससे की गई पूछताछ में पुलिस ने पहले भी इसी तरह कामोठे और अन्य इलाके से मोटरसाइकिलें चुराने का कबूल किया है।


Most Popular News of this Week

हर्षिता मलिक सोनी टीवी के...

_ टेलीविजन अभिनेत्री हर्षिता मलिक बहुप्रतीक्षित आध्यात्मिक ड्रामा 'शिरडी...