NCP प्रवक्ता सना मलिक ने अपना नामांकन भरा, हज़ारों समर्थक हुए शामिल
एनसीपी कैंडिडेट सना मलिक अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 अक्टूबर 2024 को अपना नामांकन भरा। इस नामांकन में के दौरान भव्य रैली हज़ारों समर्थक के साथ साथ उनके पिता नवाब मलिक के शामिल हुए। सना अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने की रैली की शुरुआत अपने देवनार ऑफिस से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर के स्थानीय चुनाव इलेक्शन ऑफिस (चेंबूर चिल्ड्रन होम) अपना पर्चा भरा। सना मालिक ने कहा कि ये मैं कोइ पैराशूट कैंडिडेट नहीं हूँ जो आज आई और खड़ी हो गयी। मैं पिछले कई वषों से अणुशक्ति नगर में काम कर रही हूँ। और मैं सिर्फ अपने काम के नाम पर लोगों से वोट मांग रही हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि अनुशक्तिओ नगर की जनता पूरी तरह से मेरा साथ देगी क्यूंकि मैं सिर्फ नवाब मालिक की बेटी नहीं हूँ मैं अणुशक्ति नगर की बेटी हूँ।