'राम कृष्ण हरी' होर्डिंग की बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा
नवी मुंबई। पिछले दो दिनों में बेलापुर विधानसभा क्षेत्रों में जगह- जगह बड़ी संख्या में दिखाई दे रहा 'राम कृष्ण हरि' नाम का होर्डिंग लोगों की उत्सुकता का विषय बन गया हैं. विधानसभा चुनाव पूरे जोरों पर हैं वंही कई पार्टी रचनात्मक तरीके से अपना प्रचार कर रही है. लोगों तक पहुंचने का प्रयास की जा रही है. बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में राम कृष्ण हरि की होर्डिंग को लेकर नागरिकों में काफी उत्सुकता निर्माण हुई है और हर जगह इसके सटीक अर्थ की चर्चा हो रही है. राम कृष्ण हरि, बजाओ तुतारी ऐसा संबंध जोड़ा जा रहा हैं।