विवाहिता के साथ छल करनेवाले पती समेत सास, ससुर पर मामला दर्ज

विवाहिता के साथ छल करनेवाले पती समेत सास, ससुर पर मामला दर्ज


पनवेल। एक 37 वर्षीय विवाहिता को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना महंगा पड़ा है. विवाहिता को बातो में फंसाकर बहला फुसलाकर विवाहिता के माता पिता द्वारा दिये गए साढ़े सात लाख के गहने ले जाने का आरोप विवाहिता ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताई है. इसके अलावा पैसो के लिए प्रताड़ित करने का आरोप विवाहिता ने पती, सास एंव ससुर पर लगाई है. इस संबंध में खारघर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


सुखापुर की रहनेवाली 37 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताई है कि वर्ष 2013 में उनके काम के ठिकाने राजसिंग नरपत किसनावत से मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद हुई दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली. हालांकि इसके बाद परिवार वालो ने मंजूर भी कर लिया. लेकिन बाद में पीड़िता को प्रताड़ित कर कई कारण बताकर बहला फुसलाकर पीड़िता के पिता द्वारा दिये गए जेवरात लेने लगे. इसके बाद अचानक सब लापता हो गए. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाई. लेकिन वंहा भी पती सही उत्तर नही देने से पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week