पनवेल में चोरो की दहशत, साड़ी की दुकान से 6 लाख रुपये चोरी

पनवेल में चोरो की दहशत, साड़ी की दुकान से 6 लाख रुपये चोरी

पनवेल। पनवेल इलाके में चोरो को दहशत बढ़ गई है. आये दिन वाहन चोरी सहित घर मे डकैती की कई घटनाएं सामने आई है. इस संबंध में पुलिस ने कई चोरो को हवालात भी पहुंचाई है. लेकिन चोरो पर लगाम नही लगाया जा सका है. ऐसी ही दो और घटना घटी है. साड़ी की दुकान से 6 लाख रुपये एंव एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटी है. इस संबंध में पनवेल पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

गुजरात के भाजी मार्किट के पास स्थित गुजरात साड़ी दुकान से 6 लाख रुपये चोरो ने चोरी कर लिया. इसका पता तब चला जब सुबह दुकान के मालिक का बेटा दुकान खोलने गया. इसी तरह पनवेल के एमएमएमटी बस स्टैंड के पास की झोपड़पट्टी में रहनेवाले एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल लगाकर घर खाना खाने गए थे. लेकिन जब वे वापस आये तो उनकी मोटरसाइकिल नही मिली।


Most Popular News of this Week