पत्नी एंव पिता को अशब्द बोलने पर वृद्ध की हत्या,
हत्यारा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार
नवी मुंबई।पनवेल के वावंजे गांव से लापता 60 वर्षीय वृद्ध की मोरेबे गांव में एक सप्ताह बाद सड़ी लास मिली थी. इस हत्या मामले में पनवेल क्राइम ब्रांच ने हत्यारे रिक्शा चालक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार की है. मृतक ने पत्नी एंव पिता को अशब्द बोलने के कारण हत्या किए जाने का कबूल हत्यारे रिक्शा चालक ने की है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताई की 29 ऑक्टोबर को पनवेल के वावंजे गांव के रहनेवाले 60 वर्षीय याकूब खान के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था. इसी बीच 2 नवंबर को पुलिस को उनका शव मोरेबे गांव के पास मिला था. इसी बीच पुलिस ने संदेह के आधार पर हत्यारे की पहचना कर तलाश शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर हत्यारे रिक्शा चालक श्रीकांत तिवारी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार की है।