मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या

मनपा के अधिकारी ने आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या


नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के एक अधिकारी ने कामोठे की अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कामोठे पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मनोहर गांगुर्डे नवी मुंबई मनपा के ऐरोली विभाग कार्यालय में प्रशासन अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.  वह खुद कामोठे सेक्टर 16 स्थित प्रेमअंबर सोसाइटी में रहते थे. इसी सोसाइटी की अपने घर मे शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए. इसकी जानकारी तब लगी जब पड़ोसियों को पता चला कि वह दरवाजा नहीं खोल रहे है. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि गांगुर्डे ने फांसी लगा ली है. इस दौरान पुलिस को होम लोन का नोटिस मिला है. जिसके अनुसार प्रारंभिक अनुमान जताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है. उक्त आत्महत्या की घटना शनिवार को दर्ज की गई और आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रियंका खरटमल कर रही है।  


Most Popular News of this Week