नेरुल की अवैध मस्जिद सहित शिवड़ी-लोहगढ जैसे सभी किलों पर हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करें! - सतीश कोचरेकर, प्रवक्ता,हिंदू जनजागृति समिति

हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुओं के संगठित प्रयास से नवी मुंबई स्थित
एयरपोर्ट के पास का अवैध दरगाह ध्वस्त!

नेरुल की अवैध मस्जिद सहित शिवड़ी-लोहगढ जैसे सभी किलों पर हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करें! - सतीश कोचरेकर, प्रवक्ता,हिंदू जनजागृति समिति

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 'सिटी एंड इंडस्ट्िरयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' (सिडको) की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए दरगाह और अन्य अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस संघर्ष में हिंदू जनजागृति समिति के साथ सभी हिंदुत्वनिष्ठ संगठन और कई सामान्य हिंदू भी शामिल थे। यह हिंदुओं की संगठित शक्ति की जीत है। इस कार्रवाई को लेकर शासन ने गंभीरता दिखाई और निष्कासन की कार्रवाई की। इसके लिए समिति की ओर से हम शासन का हृदय से अभिनंदन करते हैं। इसी प्रकार नेरुल की अवैध मस्जिद को भी तोड़ा जाए और शिवड़ी-लोहगढ सहित सभी किलों पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए, ऐसी मांग हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री सतीश कोचरेकर ने की। वे पनवेल में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे। इस अवसर पर हिंदू जनजागृति समिति के श्री राजेंद्र पावसकर भी उपस्थित थे।
        श्री सतीश कोचरेकर ने आगे कहा, इस घटना से 'वक्फ बोर्ड' की साजिश भी उजागर हुई है। शुरू में किसी भी जमीन पर दावा करके, बाद में उसे किस प्रकार कब्जा किया जाता है, यह स्पष्ट हुआ है। इस साजिश के खिलाफ हिंदुओं को अब जागरूक होने की आवश्यकता है। इस संबंध में हिंदू जनजागृति समिति की ओर से केंद्र सरकार से भी शिकायत की गई है। जिस प्रकार आज सिडको की जमीन पर अवैध दरगाह बनाई गई, उसी प्रकार नवी मुंबई में भी कई जगहों पर अवैध प्रार्थना स्थल बने हुए हैं। उन सभी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

इसी प्रकार किले विशाळगढ, किले कुलाबा, किले लोहगढ, किले वंदनगढ, किला शिवड़ी आदि पर भी अतिक्रमण हुआ है। हिंदू जनजागृति समिति ने यह मांग लगातार उठाई है। इसके कारण माहिम किले पर हुए अवैध निर्माण को हटाया गया; लेकिन आज राज्य के 35 महत्वपूर्ण किलों पर ऐसे अवैध निर्माण हुए हैं, ऐसा खुद राज्य पुरातत्व विभाग का कहना है। किले प्रतापगढ, माहिम किले और नवी मुंबई के अवैध निर्माण को जिस तरह से हटाया गया, उसी तरह राज्य के 35 महत्वपूर्ण किलों पर हुए ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए और पवित्रता व संस्कृति को संरक्षित रखना चाहिए, ऐसी मांग समिति की ओर से हम कर रहे हैं।


Most Popular News of this Week