हैडलाइन

तीन गुना रिटर्न के बहाने के 30 लोगो के साथ ठगी

तीन गुना रिटर्न के बहाने के 30 लोगो के साथ ठगी,

4 ठगबाजो की तलाश में पुलिस,


नवी मुंबई। स्काई मैत्रा और स्काई एंजल नामक कंपनियों ने चेन सिस्टम से निवेश पर तीन गुना रिटर्न देने का वादा करके सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश करवाया. लेकिन निवेश करने के बाद बिना कोई रिटर्न दिए ही कंपनी बंद कर फरार होने का मामला सामने आया है. इस कंपनी द्वारा 1 करोड़ डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी के शिकार तीस निवेशकों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पनवेल शहर पुलिस ने इस मामले में कंपनी मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है. पुलिस ने संभावना जताई है कि ऐसे और कई लोगो के साथ ठगी हुई होगी।

सुनील विश्वकर्मा और संतोष शिर्के नामक व्यक्ति ने 2022 में स्काई मैत्रा और स्काई एंजल नामक दो कंपनियां शुरू कीं थी. उन्होंने कहा था कि यदि लोग कंपनी में पैसा लगाएंगे और अपने साथ अधिक सदस्य जोड़ेंगे तो उन्हें तीन गुना रिटर्न मिलेगा. इसलिए पनवेल के करंजाडे में रहने वाली आंगनवाड़ी शिक्षिका ने 2023 में अपने कई दोस्तों और रिश्तेदारों को कंपनी की योजना में शामिल करवाई थी. शिक्षिका द्वारा कंपनी में पांच लाख रुपये निवेश करने के बाद कंपनी ने उन्हें तीन लाख रुपये वापस कर उनका विश्वास जीत लिया, लेकिन उनकी आईडी बंद होने का डर दिखाकर उन्हें दोबारा तीन लाख रुपये निवेश करने के लिए मजबूर किया गया. जिसके कारण शिक्षक ने तीन लाख 75 हजार रुपये और निवेश किये.  इसके बाद स्काई एंजल कंपनी ने एन्टोफी कॉइन नाम से एक योजना शुरू की, जिसमें एक साल के भीतर दोगुना रिटर्न देने का लालच दिया गया. शिक्षिका ने अपने गहने गिरवी रख और छह लाख रुपए निवेश की. इस तरह शिक्षक ने कंपनियों की दो योजनाओं में 14 लाख 75 हजार रुपए की रकम निवेश कर दी.  उनके संपर्क में आए 29 रिश्तेदारों और मित्रों ने भी कंपनियों में करीब 87 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन फिर कंपनी मालिकों ने दोनों कंपनियां बंद कर दीं और निवेशकों को कोई रिटर्न दिए बिना ही फरार हो गए। 


Most Popular News of this Week