शिकायत का डर दिखाकर ब्लैकमेल करनेवाले 2 पर मामला दर्ज
पनवेल। सोशल मीडिया के जरिये शिकायत कर डरा धमकाकर वशूली करनेवालो की संख्या वर्तमान में बढ़ गई है. ऐसा ही एक घटना खारघर से सामने आया है. ट्विटर अर्थात एक्स इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ब्लैकमेल करने वाले दो लोगों के खिलाफ खारघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. खारघर के हुक्का पार्लरों में अवैध गतिविधियां चलती हैं. हम उन सभी को ट्वीट कर शिकायत करेंगे, ऐसा कहकर ट्वीट हटाने के लिए दो लोगों ने हुक्का पार्लर के मालिक से पचास हजार रुपये की मांग किये थे. इस दौरान इन दोनों ने डरा धमकाकर जबरन 10 हजार रुपये भी ले लिए. जिसके बाद एक युवक द्वारा दिये गए शिकायत के आधार पर शादाब बेग एंव नदीम जाफर हुसैन अंसारी इन दो लोगों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है।