गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

नवी मुंबई। कोपखैरने पुलिस ने कोपखैरने के बोनकोडे गांव सेक्टर 12 से एक महिला के पास से तकरीबन 3 किलो गांजा जप्त की है.जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार की है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोपखैरने बोनकोडे गांव सेक्टर 12 में एक महिला के पास बड़ी मात्रा में गांजा है.जिसके बाद कोपखैरने पुलिस की टीम ने सेक्टर 12 में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 45 वर्षीय सुषमा साबले नामक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद महिला के पास से 2 किलो 944 ग्राम गांजा मिला.जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार की है।


Most Popular News of this Week