त्रिभुवन सिंग ठाकुर पर कार्यवाई का डर दिखाकर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप,
राबाले पुलिस ने की मामला दर्ज,
नवी मुंबई। अभी हाल ही में उपोषण पर बैठकर कार्यवाई का डर दिखाकर घर हड़पने का प्रयास करनेवाले एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज की थी.इसके बाद अब भाजपा के दीघा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंग ठाकुर द्वारा सिडको से शिकायत कर उपोषण पर बैठकर घर गिराकर आर्थिक नुकसान का डर दिखाकर व्यबसायिक से 10 लाख रुपये मांगने का आरोप एक व्यक्ति ने लगाया है. इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि त्रिभुवन सिंग ठाकुर ने बिल्डिंग पर कार्यवाई ना करने के लिए अपने एक मित्र के खाते पर एक लाख रुपये लिया है. बाकी का पैसा ना देने पर वह उपोषण पर बैठ गया।
शिकायतकर्ता ऋषभ गुप्ता के अनुसार वह दीघा के गोठवली अस्मशान के पास कुछ अन्य पार्टनर के साथ भवन निर्माण कर रहे है.लेकिन त्रिभुवनसिंग ठाकुर पैसो की मांग कर पैसे न देने पर सिडको में लिखित शिकायत किया. इसके बाद समय- समय पर 10 लाख रुपये की मांग किया. लेकिन जब उतना पैसा देने में गुप्ता असमर्थ रहे तो उसने दबाव बनाने के लिए उपोषण करने का डर दिखाया. इसके बाद उनकी दुकान पर आकर कार्यवाई का डर दिखाते रहा. इसी बीच भाजपा पार्टी को बदनाम करने का कार्य करनेवाले त्रिभुवनसिंग ने 2 कार्यवाई न करवाने के नाम पर 2 लाख तय किया. इस दौरान उसने एक लाख रुपये अपने दोस्त आलोक सिंग के खाते में लिया. लेकिन जब बाकी का पैसा देने में देर हुई तो वह उपोषण पर बैठ गया.इसी दौरान उसका दोस्त गुप्ता पर पैसो के लिए दबाव बनाने लगा.जिसके बाद परेशान गुप्ता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।