भतीजे की लड़ाई चाचा पर आई, चाचा पर चाकू से वार
पनवेल। भतीजे के विवाद में दो लोगो पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला पनवेल से सामने आया है.इस संबंध में पनवेल शहर पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पनवेल के पटेल मोहल्ला खाड़ी में रहनेवाले मोहिन अब्दुल सलाम शेख ने पुलिस को दि शिकायत में बताया है कि मंगलवार रात वंही पास में रहनेवाले अपने भाई के घर खाना खाने गया था. इस दौरान उनका भतीजा भागते हुवे घर आया.इसी दौरान भतीजे का पीछा करते एक महिला भी आई एंव उसने गाली- गलौज की. लेकिन जब मोहिन अब्दुल सलाम शेख अपने भाई के साथ घर जाने लगे तो रास्ते मे उस महिला के घर के तीन लोगों ने सीधे हमला बोल दिया. इस दौरान चारो लोगो ने मिलकर दोनों भाइयों की बेरहमी से पहले पिटाई किये. फिर चाकू से हमला किये. जिसके बाद दोनों भाई जैसे तैसे निकल पुलिस स्टेशन पहुंचे।