ठेकेदार गया शिकायत करने, साईट पर मजदूर की हत्या
पनवेल। निर्माणधीन साईट पर एक मजदूर की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.इस संबंध में पनवेल शहर पुलिस ने अज्ञात हमलावर पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
राज मिस्त्री का काम करनेवाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दि शिकायत में बताया है कि बुधवार सुबह पनवेल में एक व्यक्ति के निर्माण कार्य के लिए वे और मृतक सेंट्रिग का काम करनेवाले बाबूराव वाघमारे काम करने गए थे.इसी बीच अचानक बाबूराव वाघमारे ने साढ़े चार बजे आकर उनसे कहा की ठेकेदार के साथ किसी का विवाद हुआ है वे पुलिस से शिकायत करने गए है हमे भी चलना है.जिसके कारण हाथ पैर धोने के लिए सब चले गए. इतने में बंदूक चलने की आवाज आई. इस दौरान जब सब आकर देखे तो बाबूराव घायल मिले. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।