हैडलाइन

शोर से बेजार अजगर सड़क पर

मुंबई : मुंबई व आसा-पास के क्षेत्र में चल रहे मेट्रो रेल एवं अन्य निर्माण कार्यों के कारण हो रहे शोर से खाड़ी क्षेत्र में रहेनवाले अजगर एवं अन्य जीवों का जीना दूभर हो गया है। निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही मशीनों के शोर के कारण ये अजगर खाड़ी से निकलकर सड़कों पर एवं निवासी इलाकों की ओर भाग रहे हैं। बीते २४ घंटों में ऐसे ही दो अजगर सर्पों को ‘मानव अभ्यास संघ’ संस्था के सर्प मित्र अतुल कांबले ने पकड़ कर सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाया है। रविवार की रात ११ बजे के करीब बांद्रा-पूर्व कलानगर स्थित बांद्रा रेलवे ब्रिज पर एक ८.५ फुट लंबा अजगर खाड़ी से निकल कर सड़क पर आ गया था। इसी तरह सोमवार को सुबह में ७.१५ बजे के करीब कलानगर, ओपन थियेटर स्थित निर्माणाधीन इमारत में ७.५ फीट लंबा अजगर मिला। सर्पमित्र अतुल कांबले ने बताया कि हिंदुस्थानी प्रजाति के ये दोनों अजगर विष रहित हैं। इनमें दूसरा अजगर मादा प्रजाति का है, उसने हाल ही में अंड़ा दिया होगा लेकिन हमें उक्त अजगर के अंड़े नहीं मिले।



Most Popular News of this Week