हैडलाइन

मनरेगा मजदूरों को 100 दिन के स्थान पर 200 दिन का काम दे सरकार -डॉ जनक कुशवाहा


भांवरकोल: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन गाजीपुर के तत्वाधान में भांवरकोल ब्लाक के कबीरपुर ग्राम पंचायत एवं पखनपुरा ग्राम पंचायत में आए प्रवासी मजदूरों के लिए काम मांगो अभियान के तहत उनका फॉर्म भरवाया गया और जल्द से जल्द उनका जॉब कार्ड बनवाने के लिए प्रधान से संपर्क करने का आश्वासन दिया गया तथा मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों के समस्याओं के निदान के लिए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ता उनसे चर्चा की चर्चा के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जनक कुशवाहा ने मजदूरों से कहा कि आपकी लड़ाई के लिए कांग्रेस सदैव संघर्ष करती रहेगी मनरेगा यूपीए सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसका परिणाम आज मिल रहा है

आप लोगी के लिए हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि 100 दिन के काम को बढ़ाकर साल में कम से कम 200 दिन काम दिया जाय  क्योंकि महामारी के इस दौर में मजदूरों के लिए काम का होना नितांत आवश्यक है और मनरेगा कानून ही एक ऐसा युक्ति है जो मजदूरों को गारंटी के तौर पर काम देता है आपकी लड़ाई में हमारे प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी को जेल की हवा खानी पड़ रही है परंतु कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता के अंदर और उत्साह आया है और मजदूरों की लड़ाई के लिए वह अनवरत संघर्ष करता रहेगा चाहे सरकार उसे जेल में डाल दें इसमे लालू चौधरी, राजेश बिंद,देवेंद्र सिंह उपस्थि थे।


Most Popular News of this Week

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...