हैडलाइन

अब तक पचास हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त दवाई बाँट चुके हैं डॉ गायकवाड़ दम्पति


मुंबई: कोरोना महामारी से जूझ रही मुंबई के लोगों के शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति को  बढ़ाकर इस बिमारी से बचाने के उद्देश्य से प्रतीक्षा नगर में रहने वाले डॉ प्रबोध गायकवाड़ और उनकी पत्नी डॉ नेत्रा गायकवाड़ अब तक लगभग पचास हज़ार लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित होमियोपैथी औषधि  'आर्सेनिक अल्बम 30' मुफ्त में बाँट चुके हैं. मुंबई पुलिस, पत्रकार और  बीएमसी सफाईकर्मी से लेकर कई सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अब तक इस डॉक्टर दम्पति द्वारा बांटे गए औषधि का लाभ ले चुके हैं. इन्होने धारावी , वडाला, सायन कोलीवाड़ा के गायकवाड़ नगर जैसे कई इलाकों में खुद पहुंचकर इस औषधि का वितरण किया है. ख़ास बात यह है कि  ये दोनों ना सिर्फ औषधि देते हैं बल्कि लोगों का मुफ्त में मार्गदर्शन भी करते है. 

लगभग पिछले पांच महीने सेवैश्विक महामारी कोरोना से सारा विश्व जूझ रहा है. सारे संसार  के डॉक्टर और वैज्ञानिक इसकी औषधि या वैक्सीन खोजने में लगे हुए है लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे में कोरोना से बचने के लिये मास्क पहनकर, हाथ साबुन से धोकर  और सोशल डिस्टैन्सिंग जैसे एहतियात बरतना और अपने शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाना ही सबसे अच्छा उपाय नज़र आ रहा है. इसलिए डॉ प्रबोध गायकवाड़ और उनकी पत्नी डॉ नेत्रा गायकवाड़ द्वारा शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति के लिए मुफ्त में दिया जा रहा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित होमियोपैथी औषधि  'आर्सेनिक अल्बम 30' आज लोगों के लोइए रामबाण साबित हो रहा है. यह औषधि बाज़ार में जल्दी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. यह औषधि लेने के लिए मेडिकल स्टोर्स में आर्डर देकर प्रतीक्षा करना पड़ता है. ऐसे में अपने घर के निकट शिविर के माध्यम से ये डॉक्टर दम्पति लोगों तक   'आर्सेनिक अल्बम 30' पंहुचा रहे हैं जिस पर लोग उनका आभार व्यक्त करते नज़र आते हैं.


Most Popular News of this Week

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...