हैडलाइन

किसान की बेटी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा में छात्रा ने 96.80% अंक लाकर उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया


SLUG-  प्रदेश में दूसरा स्थान।


 कहते हैं दिल में लगन हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं कोई भी चीज बाधा नहीं बनती है ऐसा ही एक वाक्य अमेठी में देखने को मिला है जहां पर एक गरीब और किसान की बेटी ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा में छात्रा सबनूर बानो ने कठिन परिश्रम करते हुए 96.80% अंक लाकर समूचे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है


दरअसल आपको बता दें की अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में गांव में रहने वाली किसान की बेटी मदरसा दारुल उलूम गौसिया तेगिया रसूलाबाद की सीनियर सेकेंडरी अरबी आलिम में पढ़ने वाली छात्रा सब नूर बानो ने सच्ची लगन एवं कठिन परिश्रम करते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के सीनियर सेकेंडरी  की वार्षिक परीक्षा में 500 में से 484 अंक प्राप्त कर 96.80% अंक हासिल करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । जिसके चलते क्षेत्र में खुशी की लहर है शबनूर के इस रैंक पर क्षेत्र एवं जनपद गौरवान्वित है ।क्योंकि इससे जिले का नाम रोशन हुआ है छात्रा शबनूर बानो का कहना है कि इस परिणाम में हमारे माता-पिता के साथ गुरुजनों गांव रहने वाली किसान की बेटी का भी आशीर्वाद प्राप्त है । कड़ी मेहनत का ही यह प्रतिफल है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए हौसला बुलंद करना चाहिए सब लोग का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें । शबनूर के पिता सईद जो एक बुजुर्ग किसान हैं । उन्होंने अपनी लड़की को पढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया है मदरसा के प्रधानाचार्य नूरुल हसन नूरी, मैनेजर जुबेर खान अध्यक्ष इरशाद हुसैन व समाजसेवी जीशान हुसैन तथा मुन्ना भाई ने सब लोग छात्रा शबनूर बानो को मिठाई खिलाकर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की 

REPORT -DILEEP YADAV



Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...