मुंबई में कोरोना की रफ्तार को ऐसे पहिये लग गए हैं कि वह थमने का नाम ही नही ले रहा। एक हॉटस्पॉट खत्म होता है तो नया हॉटस्पॉट खड़ा हो जाता है ऐसे में कोरोना की लड़ाई में bmc ने हेलमेट उतारा है, कोरियन तकनीक से लैश यह हेलमेट कोरोना की लड़ाई में बेहद कारगर साबित हो सकता है।
जिससे 1 मिनट में लगभग 200 लोगों का टेम्परेचर चेक किया जा सकता है। इन दिनों स्लम्स में मासस्क्रीनिंग के लिए इन्ही हेलमेट्स का सहारा लिया जा रहा है। पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग में ज्यादा समय लगता था पर अब वैसा नही रह।
बाइट: अविनाश वायडांडे (हेल्थ अफसर, R North, BMC)
चूंकि इलाके के बारे में स्थानिक नेताओं को ज्यादा जानकारी होती है इसलिए bmc ने स्थानिक नेताओं के साथ मिलकर मिशन जीरो की शुरुवात की है। कैसे काम करता है यह करामाती हेलमेट और इसका कितना फायदा मुंबई को होगा। बता रहे हैं हमारे सहयोगी शैलेन्द्र सिंह।