अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने में जुटे है नगरसेविका निधि शिंदे और उपविभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे

मुंबई: जनता की सेवा में चौबीसों घंटे जुटे रहने वाले शिवसेना उपविभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे और नगरसेविका निधि शिंदे अपने क्षेत्र अणुशक्ति नगर वार्ड 148 के लोगों को ज्यादा से ज्याद वैक्सीन किस तरह मिले इस प्रयास में लगे हुए है. 

कोरोना काल की शुरुआत से  वार्ड में सैनीटाइज़ेशन करवाने , लोगों को मास्क और राशन बांटने जैसे हर संभव मदद करने  के बाद अब नगरसेविका निधि शिंदे व प्रमोद शिंदे ने भाग दौड़ कर  अपने वार्ड में दो वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करवाया है जिसका लाभ यहाँ के लोगों को मिल रहा है. 

क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन से वंचित ना रह जाए इस उद्देश्य से  प्रमोद शिंदे और निधि शिंदे ने शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमे दो हज़ार अस्सी लोगों को मुफ्त वैक्सीन का लाभ मिला. 

एक आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चर्चित गडकरी के वीडियोकॉन  में आयोजित इस मेगा वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लेने शिवसेना उपनेता सुबोध आचार्य, विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर सहित कई वरिष्ठ शिवसेना नेता भी पहुंचे थे.

इस वैक्सीनेशन कैंप की सफलता के बाद नगरसेविका निधि शिंदे और उपविभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे क्षेत्र के नागरिकों और इस कैंप के आयोजन में दिन रात जुटे रहने वाले शिवसैनिकों का आभार व्यक्त किया.



Most Popular News of this Week