10वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त करने पर अध्विका ठोंबरे सम्मानित

10वीं बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त करने पर अध्विका ठोंबरे सम्मानित


मुंबई:  महानगरपालिका के सांताक्रूज एच ईस्ट में कार्यरत जूनियर इंजीनियर किशोर ठोंबरे की बेटी अध्विका 10वीं की बोर्ड परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ पास हुई है. वह होलीक्रॉस स्कूल की छात्रा हैं और उन्हें आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कुर्ला पश्चिम वाडिया इस्टेट में उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आनंद आचरेकर, विनोद साडविलकर, हीरालाल पंजाबी, फरीद खान आदि उपस्थित थे.


Most Popular News of this Week