चेंबूर राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल होने वालों का सिलसिला लगातार जारी
मुंबई: राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस रवींद्र पवार के मार्गदर्शन में सिद्धार्थ कॉलनी के सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रल्हाद खैरनार और उनके सहयोगियों ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. जिस पर चेंबूर एनसीपी की ओर से उनका सार्वजनिक सत्कार किया गया. इस दौरान एनसीपी के चेंबूर तालुका अध्यक्ष दीपक सावंत, प्रताप बंडगर ( महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस ओबीसी ), विष्णु गायकवाड ( सामाजिक न्याय विभाग जिल्हा अध्यक्ष), नंदा कापडणे ( जिल्हा अध्यक्ष सामाजिक न्याय विभाग महिला ), रुपेश वाघ ( चेंबूर तालुका अध्यक्ष सामाजिक न्याय विभाग), भालचंद्र दळवी ( वॉर्ड अध्यक्ष 156 ), आशिष सपकाळे ( वॉर्ड अध्यक्ष सामाजिक न्याय विभाग), सचिन ओव्हाळ (जिला सचिव युवक ), तालुका कमिटी सदस्य आकाश आनंद जाधव, रवी गायकवाड, रीना म्हस्के, उमेश जाधव, जगदीश दहीया, वॉर्ड कमिटी के दीपक पाताडे और ज्ञानेश्वर गोसावी सहित कई लोग मौजूद थे.