विश्वभरारी फाउंडेशन और शोधावरी ने किया पत्रकारो को सम्मानित
ग्लोबल चक्र न्यूज डेस्क
मुंबई: मराठी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वभरारी फाउंडेशन और शोधावरी के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई विश्वविद्यालय के कलिना स्थित जेपी नाइक भवन में आयोजित विशेष प्रेस दिवस कार्यक्रम में द एशियन ऐज के पत्रकार व मंत्रालय व विधिमंडल वार्ताहर संघ के कार्यकारिणी सदस्य सोनू श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार कल्पना राणे, गोविंद येतयेकर, पंकज दलवी, महेश पवार, जगदीश भुवड, सुधीर हेगिष्टे को सन्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुकृत खांडेकर, आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार अनिल गलगली, प्रो. हुबनाथ पांडेय, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, विश्वभरारी फाऊंडेशन की संस्थापिका लता गुठे आदी मान्यवर उपस्थित थे।