हैडलाइन

अर्जुन बॉयज ने जीता के कामराज ट्रॉफी -चेंबूर शेल कॉलनी में हुआ था के कामराज समिती चषक

अर्जुन बॉयज ने जीता के कामराज ट्रॉफी

चेंबूर शेल कॉलनी में हुआ था के कामराज समिती चषक


मुंबई: चेंबूर स्थित सेल कॉलोनी में के कामराज मैदान समिति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया।जिसमें स्थानिक 12 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मैच में अर्जुन बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 54 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। एस ए इलेवन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।किन्तु किस्मत ने उनका पुरा साथ नहीं दिया और उनकी टीम 5 ओवर के खेल में केवल 43 रन ही बना सकी। अर्जुन बॉयज ने 12 रन के अंतर से एस ए इलेवन को भारी शिकस्त देकर सीजन 3 कप अपने नाम कर लिया। 

प्रथम पुरस्कार विजेता अर्जुन बॉयज टीम के कप्तान हिमांशू को प्रमुख अतिथि पूर्व नगर सेवक गौतम साबले और सतीश बेलमकर मित्र मंडल के अध्यक्ष और युवा समाज सेवक सतीश बेलमकर ने चम्पियन  ट्रॉफी (सीजन-3) और 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

उप विजेता एस ए इलेवन टीम के कप्तान सुमित शिंदे को समाज सेवक ओमप्रकाश बालोटिया ने ट्रॉफी और 15 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

नरेन्द्र शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मेहुल राठौड़ को बेस्ट खिलाड़ी , सचिन सावंत को बेस्ट फिल्डर तथा प्रभू को केवल 24 बॉल में 90 रनों का पहाड़ खड़ा करने के लिए अतिथियों ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका यश और प्रशांत ने अदा किया।

समिति के आशीष आनंद और विजय नाडर ने क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए बहुत परिश्रम किया।

पुरस्कार वितरण और मंचासिन सभी अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम का सूत्र संचालन सुरेश कांबले ने किया।



Most Popular News of this Week

हमारे पास मोदी है, विश्वास का...

हमारे पास मोदी है, विश्वास का दुसरा नाम मोदी गॅरंटी!मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

मुलुंडमध्ये जिल्हा क्रीडा...

मुलुंडमध्ये जिल्हा क्रीडा संकुल उभारणार- 7510 चौरस मीटरचे दोन भूखंड...

सत्ता परिवर्तन के...

सत्ता परिवर्तन के पूर्वानुमान के कारण टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने भारत...

एक्सप्रेस-वे पर पुलिस अधिकारी...

एक्सप्रेस-वे पर पुलिस अधिकारी की मौतपनवेल। मुंबई पुलिस बल में कार्यरत 55...

संविधान बचाव नाम से विरोधियों...

संविधान बचाव नाम से विरोधियों ने प्रचार के वैचारिक स्तर को नीचे लाया- सुनिल...

अधिक कमाने के चक्कर मे गए दो...

अधिक कमाने के चक्कर मे गए दो लोगो के 37 लाखनवी मुंबई। शेयर मार्केट और टास्क के...