हैडलाइन

विधायक प्रकाश फातर्पेकर के प्रयास से चेंबूर नाका पर शुरू हुआ 'वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना'

विधायक प्रकाश फातर्पेकर के प्रयास से चेंबूर नाका पर शुरू हुआ 'वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना'

 


●ग्लोबल चक्र न्यूज डेस्क 

मुंबई: शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता और कार्यसम्राट विधायक प्रकाश फातर्पेकर के प्रयास से चेंबूर नाका पर 'वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरू हो गया जिस पर स्थानीय लोगों ने खुशी जतायी है. इस आपला दवाखाना का फायदा वार्ड 152, 154 और 155 के लोगों को ज्यादा होगा. 

विधायक प्रकाश फातर्पेकर ने बताया कि यहां अच्छा व सुविधाजनक अस्पताल या मेडिकल सेंटर खुले इसके लिए वह कई सालों से प्रयास कर रहे थे,  अखिरकार उनका यह प्रयास सफल हुआ.



Most Popular News of this Week