'इंडियन रोटी बैंक' मुंबई शाखा की हुई धमाकेदार शुरुआत
●ग्लोबल चक्र न्यूज डेस्क
मुंबई: स्वतंत्रता दिवस को हम देश के वीर शहीदों की समर्पणशीलता, वीरता और निष्ठा के प्रतीक रूप में मानते हैं और यह दिन इस बात की भी याद दिलाता है कि हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए. इसी संकल्प को लेकर ‘’इंडियन रोटी बैंक" मुंबई शाखा की शुरुआत की गई जिसका नारा है 'इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना'.
मुंबई के मुलुंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई शाखा की विधिवत शुरुआत की गई, इस दौरान कई हस्तियां मौजूद थीं.
संस्था की कार्यकारिणी सदस्य डॉ सविता इंदौरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन रोटी बैंक के फाउंडर विक्रम पांडे ने आठ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश हरदोई से इसकी शुरुआत की और अब तक देश के 14 राज्यों और सौ जिलों तक पहुंचाया है. यह बहुत ही सराहनीय कार्य है । विक्रम पांडे ने इस अवसर पर सभी को संस्था के उद्देश्य की जानकारी दी और बताया कि किस तरह बड़ी आसानी से हम सहयोग स्वरूप कार्य कर सकते हैं. इस दौरान उपस्थित टीवी और फिल्म स्टार वैष्णवी, जो इस कार्यक्रम कि ब्रांड एंबेसडर है उन्होंने इसमें शामिल होकर साथ चल कर अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है. कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में टेलि जगत की कलाकार हेतल पुनिवाल,कशिश राजपूत, व डिम्पल छेड़ा, डिज़ाइनर रेहान शाह ने संस्था के साथ जुड़कर काम करने का आश्वासन दिया है. इंडियन रोटी बैंक नागपुर से आई नेहा अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए । सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश यादव ने संस्था में सहकार करने की हामी भरी है। डेजी जैदी ने संस्था की स्थापना की शुरुआत करने की अपनी बात को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया ।
इंडियन रोटी बैंक मुंबई की टीम की घोषणा डॉ सविता इंदौरिया ने की, जिसमें उमा नारायण सलाहकार समिति प्रभारी, डेजी जैदी मुख्य कोऑर्डिनेटर ,महिला कोर्आडिनेटर डॉ. सविता इंदौरिया और रेखा लिंगवाल, वर्किंग टीम प्रभारी विजया द्विवेदी और बिंदु कनोडिया , वॉइस कोऑर्डिनेटर बिन्नी खन्ना और शीला मेनघानी, मीडिया कोऑर्डिनेटर विमला हिरण और पलक मिश्रा हैं. सदस्य प्रदेश कार्यसमिति में अजीत सरोज और अरहान का समावेश है।
“इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना “ इस नारे के साथ उपस्थित अतिथियों और मेंबर्स ने उस दिन जरूरतमंदों को फुड पैकेट बाँटकर इंडियन रोटी बैंक मुंबई से इस कार्य की शुरुआत की। साथ ही वहां कार्यक्रम में साउथ अफ्रीका से उपस्थित साहिद काजिल ने साउथ अफ्रीका में नई संस्था की शुरुआत करने की घोषणा भी की है. वह बधाई के पात्र हैं। इन सभी को भविष्य में एकजुट होकर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं गई.
'अपना अपना धर्म सभी की अपनी-अपनी जाती है किंतु सभी को अपना लेना मानवता कहलाती है', आशा और विश्वास है कि सभी के सहयोग से मुंबई में कोई भूखा नहीं सोएगा ऐसा कहते हुए मुख्य कोऑर्डिनेटर डेजी जैदी ने सभी का धन्यवाद अदा किया.