मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैचू का अनावरण किया गया था वह सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रहा है कुछ क्रिकेटर फ्रेंड्स का कहना है कि स्टैचू में चेहरा सचिन तेंदुलकर का काम और ऑस्ट्रेलिया के नामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का ज्यादा लग रहा है इसके बाद स्टैचू और स्मिथ की तस्वीर पर बने मिम्स वायरल हो रहे हैं
इस स्टैचू को नामी कलाकार प्रमोद कामले ने आकर दिया हैं कमले बताते हैं कि उन्होंने स्टैचू पर जब 5 - 6 महीने पहले काम लिया था तो फाइनल होने से पहले उनके भाई अजीत तेंदुलकर अहमदनगर स्टूडियो आए थे उन्होंने कहा कि यह स्टैचू सचिन के चेहरे से हूं बहू मिल रहा है अब पता नहीं क्यों लोग चेहरे को लेकर मजाक खड़ा कर रहे हैं अजित तेंदुलकर ने स्टैचू देखने के बाद कई इतने बारीक चीज बताई थी कि उसमें उसमें चार चांद लगा दिए हैं उन्होंने बताया कि लेफ्ट राइट खेलने के समय सचिन के पैर का एंगल क्या होता है वह कहां होता है कितना झुकते हैं कमले ने बताया कि सचिन को स्टैचू बहुत अच्छा लगा उन्होंने इसे फोटो में देखा था मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन हो या सचिन का परिवार कहीं से भी यह सामने नहीं आया कि स्टैचू सचिन का नहीं किसी और का लग रहा हैं