हैडलाइन

मुकेश अंबानी ने श्री सिद्धिविनायक बाप्पा का लिया दर्शन

मुकेश अंबानी ने श्री सिद्धिविनायक बाप्पा का लिया दर्शन


●कपिलदेव खरवार 

मुंबई: प्रसिद्ध उद्योगपती मुकेश अंबानी  श्री सिद्धिविनायक  बाप्पा के दरबार में पहुंचे थे. उन्होंने बप्पा की पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत सम्मान किया गया.

गौरतलब है कि अपने मंगल कार्यों की सिद्धि के लिए 

 श्री सिद्धिविनायक का दर्शन हर कोई करना चाहता है। उनकी पूजा अर्चना करने से भाविकों को मनचाहा फल मिलता है। इसलिए मुंबई और मुंबई के बाहर से आने वाले गणेश भक्त गेट वे ऑफ इंडिया का भ्रमण और जुहू चौपाटी की भेल और पानीपुरी का जायका लेने से पूर्व श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा का दर्शन जरूरी समझ्ते है। चूकि बाप्पा अपने चौखट पर आने वालों को कभी निराश नही करते है, इसी कामना से जग प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनके चिरंजीव आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी ने सामूहिक रूप से बाप्पा की पूजा अर्चना की। मंदिर ट्रस्ट के विश्वस्त सर्वश्री राजाराम देशमुख ने अंगवस्त्र और पर्यावरण की रक्षा के लिये श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा का फोटो वाला प्लान्ट देकर उन्हें सम्मानित किया।



Most Popular News of this Week