अवैध रूप से रह रहे 12 विदेशियों की खारघर में धरपकड़
पनवेल। खारघर इलाके में अवैध रूप से रह रहे 12 विदेशी नागरिको को पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर धड़पकड़ की है. इसमें 10 अफ्रीकी महिलाएं और 2 बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. इनसे की गई पूछताछ में ये सभी विदेशी नागरिक कुछ सालों से नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहने का खुलासा पुलिस ने की हैं. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर उन्हें उनके मूल देश वापस भेजने की कार्यवाई पुलिस ने शुरू की है।
कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि खारघर सेक्टर-27 के रांजनपाड़ा इलाके के मेट्रो रेजीडेंसी बिल्डिंग में कुछ नाइजीरियाई नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने रात को छापेमारी की तो फ्लैट में 10 अफ्रीकी महिलाएं मिलीं. इसके बाद जब पूछताछ की गई तो उनके पास भारत में रहने के ना तो कोई दस्तावेज मिले औऱ ना ही पासपोर्ट व वीजा. इसके अलावा वे युगांडा के नागरिक होने का बताए. साथ ही सेक्टर-18 स्थित बालाजी स्वीट्स के सामने काजल मुख्तार शेख (36) और नूर इस्लाम लतीफ शेख (42) के दोनों बांग्लादेशी संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो ये भी अवैध रूप से भारत मे रहने का पता चला. जिसके बाद इन दोनों समेत कुल 12 लोगों कोपुलिस ने गिरफ्तार की है।