एकनाथ शिंदे को मंत्री होने के बावजूद झेडप्लस सुरक्षा नहीं मिली
शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया आरोप
मविआ सरकार की एकनाथ शिंदे की हत्या की साजिश
मुंबई। महा विकास अघाड़ी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब उनके वरिष्ठ सहयोगी और मंत्री एकनाथ शिंदेजी की जान खतरे में थी तो उन्होंने झेड प्लस सुरक्षा क्यों देने से इनकार कर दिया ऐसा सवाल शिवसेना प्रवक्ता डॉ राजू वाघमारे ने आज किया. डॉ राजू वाघमारे ने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे की मांग के बावजूद एकनाथ शिंदे को झेड प्लस सुरक्षा नहीं देना यह उद्धव ठाकरे की उनकी हत्या करने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।
जब एकनाथ शिंदे शहरी विकास मंत्री और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के पालक मंत्री थे, तब उनका जीवन खतरे में था, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों को यह जवाब दिया जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को झेड प्लस सुरक्षा क्यों नहीं दी ?, यह मांग डॉ राजू वाघमारे ने की. उनकी ही पार्टी के एक वरिष्ठ सहयोगी सुरक्षा की मांग करते हैं और खुद को परिवार का मुखिया कहने वाले उद्धव ठाकरे इसे खारिज कर देते हैं. यह खुद के लोगोंके साथ गद्दारी हो गयी है, ऐसा कह सकते है यह आरोप डॉ वाघमारे ने किया।
नकली शिवसेना पर गद्दार होने का आरोप लगाने से पहले उन्हें ये सोचना चाहिए कि गद्दार शब्द उनसे कितना जुड़ा है. शिवसेना में बगावत बहुत पहले शुरू हो गई थी इसलिए यह रातोरात नहीं हुई है. इस विद्रोह के लिए उस समय का शिवसेना नेतृत्व जिम्मेदार है. यह आरोप डॉ वाघमारे ने किया. उन्होंने चेतावनी दी कि वह उबाठा गुट के संबंध में और भी रहस्य उजागर करेंगे।
उद्धव ठाकरे को अब प्रधानमंत्री पद की चाहत
उद्धव ठाकरे के मन में प्रधानमंत्री पद की चाहत जाग उठी है. सत्ता के लालच के कारण उन्होंने महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता शरद पवार को भी किनारे कर दिया, ऐसा डॉ. वाघमारे ने कहा. डॉ वाघमारे ने कहा पहले चरण के चुनाव में महाविकास अघाड़ी पिछड़ रही है. ऐसे में वरिष्ठ सहयोगी को दरकिनार करना और सत्ता की लालसा नजर आती है. उद्धव ठाकरे की हैसियत घुटने टेकने वाले उतावले पति जैसी हो गई है. फर्जी शिवसेना के मुंगेरीलाल संजय राउत है, ऐसा टोला डॉ. राजू वाघमारे ने मारा है.