कोकेन के साथ खारघर में विदेशी गिरफ्तार

कोकेन के साथ खारघर में विदेशी गिरफ्तार



नवी मुंबई। खारघर पुलिस ने कोकीन बेचने आए एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार की है.  उसके पास से ढाई लाख रुपये की कोकीन बरामद की गई है. पुलिस ने इस मामले में टांजानिया के रहनेवाले म्वान्यूकी मुसा (50) को गिरफ्तार की है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि खारघर सेक्टर 35 इलाके में एक विदेशी नागरिक ड्रग्स लेकर आ रहा है. जानकारी मिलते ही वरिष्ठ निरीक्षक राजीव शेजवल ने निरीक्षक अतुल आहेर, सहायक निरीक्षक यमगर की टीम के माध्यम से शुक्रवार रात को जाल बिछाया था. इस दौरान आये एक विदेशी नागरिक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 22 ग्राम कोकीन मिला. जिसकी बाजार भाव के मुताबिक इसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है. इससे की गई पूछताछ में यह आरोपी खारघर इलाके में रहता है और ड्रग तस्करी में शामिल होने को बात सामने आई है. इसके खिलाफ खारघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।


Most Popular News of this Week