दवा लेने गए युवक की बाइक चोरी 

दवा लेने गए युवक की बाइक चोरी 


पनवेल। आंखों की दवा लेने मेडिकल में गए 31 वर्षीय युवक की पार्क मोटरसाइकिल चोर ने चोरी कर ली. इस संबंध में खांदेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आदई के रहनेवाले रंजीत रतन सिंह की आंखें दर्द कर रही थीं, जिसके कारण वह आंखों की दवा के लिए न्यू पनवेल के सेक्टर 8 स्थित सत्यजीत मेडिकल, पनासिया अस्पताल, गए थे.  इस दौरान मोटरसाइकिल जब मेडिकल के बाहर खड़ी किये तो मोटरसाइकिल की चाबी गाड़ी में ही लगी रही.  कुछ देर बाद जब वह दवा लेकर बाहर आकर देखे कि खड़ी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति ले जा रहा है. इस दौरान वह मोटरसाइकिल के पीछे भागे.  लेकिन अज्ञात चोर बिना रुके चला गया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week