झगड़ा छुड़ाने गए मजदूरों की पिटाई
पनवेल। कई बार दूसरों का मदद करना भारी पड़ जाता है. ऐसा ही मामला पनवेल से सामने आया है. दो मोटरसाइकिल की दुर्घटना में सुरु विवाद को सुलझाने गए मजदूरों की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पनवेल पुलिस ने 7 से 8 लोगो पर मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मजदूर पनवेल के बारवाई गांव में शिवाजी एंव उनके अन्य तीन साथी 6 जून की रात खाना बना कर खाने बैठे थे. तभी उन्हें जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आई.इस दौरान जब वह मुंबई पुणे पुराने हाइवे के पास पहुंचे तो देखे की दो मोटरसाइकिल सवारों का दुर्घटना हुआ है एंव दोनों आपस मे झगड़ रहे है. इस दौरान इन मजदूरों ने मामला सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन उनमें से एक ने कहा कि हम इसी गांव के है चले जाओ. जिसके कारण सारे मजदूर वापस चले गए. हालांकि कुछ समय बाद अचानक 7 से 8 लोग आए. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. इन सबने मिलकर इन मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर दिए.इस पिटाई में शिवाजी बेहोश होने पर सब फरार हो गए।