13 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार

13 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार

नवी मुंबई। नवी मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एपीएमसी में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.  उनके पास से 13 लाख 15 हजार रुपये की कीमत की 131.50 ग्राम एमडी ड्रग पुलिस ने  जब्त की है. ये ड्रग्स उनके पास कहां से आई, इसकी जांच चल रही है। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीतेन्द्र गुप्ता और भूपेन्द्र हीरानंद खंडेलवाल के रूप में हुई है. जितेंद्र स्क्रैप डीलर है और भूपेन्द्र प्रॉपर्टी ब्रोकर है. दोनों ने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के मकसद से ड्रग्स बिक्री का काम शुरू किया था.  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नीरज चौधरी को सूचना मिली थी कि ये दोनों आरोपी एमडी यानी मेफेड्रोन बेचने के लिए एपीएमसी इलाके में आएंगे. जिसके बाद जानकारी के आधार पर कोपरी सिग्नल के पास नाइन स्टोन होटल इलाके में जाल बिछाया गया था.  दो घंटे के इंतजार के बाद दोपहर करीब दो बजे आरोपी सामने आते ही दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया. इसके बाद जब उनके शरीर की तलाशी ली गई तो जितेंद्र के पास से 7 लाख 15 हजार रुपये कीमत की 71 ग्राम एमडी और भूपेंद्र के पास 6 लाख रुपये कीमत की 60 ग्राम एमडी मिली. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ली है. उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीरज चौधरी और अजय शिंदे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश धूमाल, पुलिस उपनिरीक्षक कुलदीप मोरे, नीलेश कुमार महाडिक और रंजीत जाधव सहित टीम ने की है।


Most Popular News of this Week