इलाज करवाने आये मरीज के जाल में फंसा डॉक्टर

इलाज करवाने आये मरीज के जाल में फंसा डॉक्टर,

ब्लैकमेलर पति- पत्नी पर मामला दर्ज



नवी मुंबई। एक मरीज को अपना निजी नंबर देना एक डॉक्टर को महंगा पड़ा है. मरीज ने अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर डॉक्टर को प्रेम जाल में फंसाकर गाली- गलौज एंव डरा- धमकाकर अबतक 6 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. इस मामले में डॉक्टर द्वारा दि गई शिकायत अनुसार सीबीडी पुलिस ने पती- पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना अपोलो अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर रविन्द्र निकालजी के साथ घटी है. वर्ष 2021 में सलिल पीटकर नाम का मरीज अपनी पत्नी  श्रेया पीटकर के साथ आया था. उनके मूत्र पिंडी का ट्रीटमेंट चालू होने के कारण वे दंपत्ति महीने में 2 या तीन बार आने जाने लगे. धीरे- धीरे उनकी पहचान अच्छी हो गई. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अपना नंबर दे दिया. जिसके बाद उनकी पत्नी श्रेया व्हाट्सएप पर रिपोर्ट भेजकर कंसल्ट लेना सुरु की. इसी में एक दीन श्रेया ने डॉक्टर को प्रपोज किया. जिसके बाद डॉक्टर एंव मरीज की पत्नी श्रेया में नजदीकियां बढ़ गई. इसके बाद दोनों प्रेम संबंध में आ गए. प्रेम संबंध में आने के बाद दोनों में शारीरिक संबंध भी हुआ. लेकिन इसी में जब एक दिन मरीज अपनी पत्नी श्रेया के साथ अस्पताल आया तो डॉक्टर से कहा कि उनके रिलेशनशिप के बारे में उसे पता है. इसके बाद अपनी पत्नी को डिवोर्स देकर श्रेया से शादी के लिए दबाव बनाना शुरू हुआ. जिसके बाद डॉक्टर को इनके जाल के बारे में पता चला. हालांकि डॉक्टर ने अपने परिवार के बारे में सोचकर पहले शिकायत नही किये. लेकिन बाद में जब ब्लैकमेलिंग किया जाने लगा तब उन्होंने सबसे परेशान होकर अपनी पत्नी को पूरी जानकारी देकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week