गार्ड ने कंपनी में करवाया चोरी
पनवेल। तलोजा एमआईडीसी के सुनील फोर्जिंग एंड स्टील इंडस्ट्रीज कंपनी में चोरी होने का मामला सामने आया है. यह चोरी कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड ने ही करवाने का आरोप कंपनी के मालिक ने की है. इस संबंध में तलोजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तलोजा एमआईडीसी में स्थित सुनील फोर्जिंग एंड स्टील इंडस्ट्रीज कंपनी के मालिक के मालिक ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है की यह चोरी शनिवार देर रात हुई. इस कंपनी का सुरक्षा का जिम्मा एक्सेलेन्ट गार्ड फोर्स कंपनी को दिया गया था.इस कंपनी का गार्ड अनिक पांडे ने इस चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरो का सहायता किया है. चोरो ने कंपनी में एक डंफर के साथ आये और कंपनी से 84 हजार रुपये का स्टील बार चुरा ले गए।