हैडलाइन

व्यबसायिक ने व्यवसायिक को लगाया चुना

व्यबसायिक ने व्यवसायिक को लगाया चुना


10 दिन के लिए गाड़ी लेकर दूसरे के पास रखा गिरवी

पनवेल। एक व्यवसायिक को दूसरे व्यवसायिक पर भरोसा करना महंगा पड़ा है. धोखाधड़ी करनेवाले व्यवसायिक ने दूसरे व्यवसायिक को 10 दिन के लिए उनका कार मांगकर गांव ले गया. लेकिन साल बीत जाने के बाद भी आजकल कहकर टालते गया. लेकिन जब ठगी का शिकार होनेवाले व्यबसायिक ने पूछताछ किया तो उसे पता चला कि ठगबाज व्यवसायिक ने उनकी गाड़ी दूसरे के पास गिरवी रख दी है. जिसके बाद व्यवसायिक ने पनवेल पुलिस से शिकायत दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के रहनेवाले किरण लबड़े के साथ यह धोखाधड़ी की गई है. किरण का पनवेल के प्लसपे में साड़ी का व्यवसाय है. वह पिछले साल किराना समान का दुकान करना चाहते थे. जिसके लिए एपीएमसी गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात एपीएमसी मार्किट के बी/7 के दुकान के निकुंज शहा एंव आयुष मोटा से हुई. धीरे- धीरे उनकी दोस्ती अच्छी हो गई. इसी में कुछ महीने बाद निकुंज ने किरण से फोन कर कहा कि उन्हें कुछ निजी कार्य से गांव गुजरात जाने के लिए उनकी कार चाहिए.इस दौरान किरण ने मना कर दिया. इसके बाद निकुंज के पिता प्रफुल्ल ने फोन कर मांग की.जिसके बाद किरण ने गाड़ी देने के लिए राजी हो गए. इसके बाद इन तीनो ने उनकी गाड़ी पनवेल के घर से ले जाने के बाद वापस नही लौटाए. साल बीत जाने के बाद जब किरण ने जांच किया तो उन्हें पता चला कि ये उनकी गाड़ी तीन लाख रुपये में गिरवी रंखे है. जिसके बाद किरन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...