हैडलाइन

रफ्तार पर नियंत्रण नही होने से दुर्घटना जारी

रफ्तार पर नियंत्रण नही होने से दुर्घटना जारी,

दुर्घटना के कारण बने मृत्य चालक पर मामला दर्ज


पनवेल। गाड़ी के रफ्तार पर नियंत्रण न होने से कई लोगो को जान गवानी पड़ी है. इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूक किया जाता है. लेकिन फिर भी लापरवाह चालको की लापरवाही से दुर्घटनाएं जारी है. इसी में लोनावला से पनवेल के तक्का आ रहे चालक की गाड़ी पर से नियंत्रण खोने से खुद की जान गवानी पड़ी है. हालांकि इस घटना में गाड़ी में बैठे पती-पत्नी गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने मृत चालक पर मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के नेरे के रहनेवाले हर्षदा पवार को उनके एक परिचित ने फोन पर जानकारी दी की उनके भाई विजय की दुर्घटना हुई है. जिसके बाद जब वे पनवेल के उपजिल्हा अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका भाई अपनी कार से मुंबई पुणे पुरानी हाइवे के शेडुंग टोल नाके के ठोबरेवाड़ी के पास पेड़ से जा टकराई एंव डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत्य घोषित किया है. जिसके बाद जब वे पनवेल पु8स्टेशन पहंचे तो उन्हें पता चला कि उस गाड़ी में बैठे पती पत्नी का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि जब वे लोनावला से पनवेल के तरफ आ रहे थे वह उसी गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान सुबह उनके भाई का गाड़ी पर से नियंत्रण खोने से गाड़ी जाकर पेड़ से टकराई. इस घटना में वे घायल हुवे. जिसके बाद पुलिस ने मृत्य चालक पर मामला दर्ज की है।


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...