घर बिक्री के नाम पर भवन निर्माता ने लगाया महिला को चुना, मामला दर्ज

घर बिक्री के नाम पर भवन निर्माता ने लगाया महिला को चुना, मामला दर्ज


पनवेल। घर बिक्री के नाम पर एक महिला के साथ लाखो को ठगी किये जाने का मामला तलोजा से सामने आया है. इस संबंध में खुद के फायदे के लिए पैसा लेकर घर ना देकर मात्र कुछ रूपये वापस कर गुमराह करनेवाले भवन निर्माता वाल्मीक खैरनार, जियाउल सिद्दीकी एंव राकेश चौहान पर पुलिस ने मामला दर्ज की है।


प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे की रहनेवाली जयश्री सोनावणे ने पुलिस को दि गई शिकायत के बताई है कि वर्ष 2023 में वह घर खरीदी के लिए तलाश कर रही थी. इस दौरान उनकी पहचान एक एजेंट के माध्यम से तलोजा घोट कैंप के पास स्थित अंबर रेसीडेंसी पर राकेश चौहाण से हुई. इस दौरान राकेश ने बताया कि इस साईट में तीन पार्टनर है. जिसके जयश्री ने तीनो से मुलाकात कर घर लेने का फैसला की. इसके बाद धीरे -धीरे जयश्री ने कुल 12 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी की. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाकी पैसा रजिस्ट्रेशन के बाद देंगी. लेकिन रजिस्ट्रेशन के बिना ही पैसो के लिए जयश्री पर दबाव बनाया जाने लगा. लेकिन जब जयश्री ने रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव बनाई तो उन्हें 2 लाख 47 हजार रुपये ट्रांसफर कर बातो को टालना शुरू हुआ. जिसके बाद जयश्री ने तलोजा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई हैं।


Most Popular News of this Week

रेजोल्यूशन प्रोफेशनल अभय...

रेजोल्यूशन प्रोफेशनल अभय मनुधाने के खिलाफ वधावन ने की आईबीबीआई में...

प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी...

प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी का तेल मिलानेवालों पर तुरंत मामला दर्ज करने की...

अनधिकृत बैनरों पर अतिक्रमण...

अनधिकृत बैनरों पर अतिक्रमण विभाग की कार्रवाईनवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा की...

सिडको के अध्यक्ष पद पर  संजय...

सिडको के अध्यक्ष पद पर  संजय शिरसाटनवी मुंबई। औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा...

नवी मुंबई परियोजना पीड़ितों...

नवी मुंबई परियोजना पीड़ितों के सूचनाओं को शामिल कर अब तक हुए सभी निर्माणों...

घर बिक्री के नाम पर भवन...

घर बिक्री के नाम पर भवन निर्माता ने लगाया महिला को चुना, मामला दर्जपनवेल। घर...