डीजल एंव टायर चोरी करनेवाले गिरोह के 9 गिरफ्तार

डीजल एंव टायर चोरी करनेवाले गिरोह के 9 गिरफ्तार


नवी मुंबई। सड़क किनारे खड़े ट्रकों से ड्राइवरों को सोता देख गाड़ी का डीजल और टायर चुरानेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. इस गिरोह के मुख्य आरोपी सहित 9 लोगो को गिरफ्तार करने की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दि. न्यायालय ने इन आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दि है आगे की जांच पुलिस द्वारा जारी हैं।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि क्राइम ब्रांच एसीपी अजय कुमार लांडगे को जानकारी मिली थी कि मोस्ट वांटेड चोर सलमान कल्हारी एंव उसके अन्य साथी उलवे, जेएनपीटी एंव पनवेल इलाके में जेएनपीटी से निकलकर आनेवाले ट्रक जब सड़क किनारे खड़ी होती थी तो ड्राइवरों को सोता देख वाहनो से डीजल और टायर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. इस चोर पर पहले भी 9 मामले दर्ज है एंव 5 मामलो में फरार है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मुख्य आरोपी सलमान सहित कुल 9 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार की है।


Most Popular News of this Week