तलोजा से गाय का मांस बिक्री के लिए ले जा रहे दो गिरफ्तार

तलोजा से गाय का मांस बिक्री के लिए ले जा रहे दो गिरफ्तार

पनवेल। गौहत्या के बंदी के बावजूद गाय की हत्या का सिलसिला तलोजा में जारी है. कई गौ प्रेमी गौ हत्या करनेवालो पर लगाम लगाने के लिए हत्यारो पर नजर रखे हुवे है. इसी में अब गाय को अब गौमाता का दर्जा मिला है. इसके बावजूद तलोजा में गाय का कत्ल कर बिक्री के लिए ले जा रहे दो लोगो को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार की है. इसके साथ ही पुलिस ने गाय का मांस भरकर ले जा रहे वेगनर कार को भी पुलिस ने जप्त की है. इस संबंध में पुलिस ने ओला चालक अशर आरिफ सय्यद(25) एंव ऑटो रिक्शा चालक हाफिज जुल्ला अब्दुल्ला कुरेशी (30) के विरुद्ध सीबीडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज की है।

ध्यान फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स प्रतीक ननावरे को जानकारी मिली थी कि राज्य में प्रतिबंधित गौवंसी जानवरो का तलोजा में कत्ल कर उसका मांस एक कार में भरकर ले जाया जाने वाला है. जानकारी मिलते ही प्रतिक ने नजर रखना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर संर्पक कर पुलिस की मदद मांगी. इसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह खारघर टोल से पीछा करना शुरू किए. इस दौरान जैसे ही गाड़ी सीबीडी ब्रिज के पास पहुंची पुलिस ने गाड़ी रुकाकर जब तलाशी ली तो गाड़ी में मांस मिला. जिसके बाद जब चालक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि गौवंसी जाती की गाय का मास वह घटाकोपर में ले जा रहा था.जिसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर मामला दर्ज की है।


Most Popular News of this Week