चोरी एंव स्नेचिंग करनेवाला चोर गिरफ्तार

चोरी एंव स्नेचिंग करनेवाला चोर गिरफ्तार

नवी मुंबई। कोपरखैरने, वाशी और सानपाड़ा इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले एक शातिर चोर को कोपरखैरने पुलिस ने गिरफ्तार की है. इस चोर के पास से पुलिस ने चार मामलो का खुलासा कर 32 ग्राम सोने के आभूषण, एक लैपटॉप, 14 मोबाईल एंव 25 हजार रुपये नगद जप्त की है. इसके पास से और मामलो का खुलासा होने की संभावना पुलिस ने जताई है।


कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुनील गवली ने बताया कि कोपरखैरने इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लगाम लगाने के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई थी. इस टीम ने तकनीकी जांच और गुप्तचरों से जानकारी इकट्ठा कर आरोपी जाकिर उर्फ राक़्या को गिरफ्तार की है. इससे की गई पूछताछ में इस आरोपी ने कुल चार घटनाओं को अंजाम देने का कबूल किया है. इसके पास से पुलिस ने 32 ग्राम सोने के आभूषण, एक लैपटॉप, 14 मोबाईल एंव 25 हजार रुपये नगद जप्त की है. फिलहाल न्यायालय ने इस आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजी है. जिसके बाद इस आरोपी के पास से और भी मामलो के खुलासा होने की संभावना है।



Most Popular News of this Week