हैडलाइन

बड़ी पहचान का झांसा देकर 6 लाख की ठगी

बड़ी पहचान का झांसा देकर 6 लाख की ठगी


नवी मुंबई। मंत्रालय में नौकरी, घर बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के लोगो को 6 लाख 11 हजार रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कामोठे पुलिस ने सुमित देशमाने उर्फ सुमित भारद उर्फ गोपाल राजश्रय राजभर एंव नीलेश खडसे उर्फ नीलेश खर्चे उर्फ नीलेश पाटिल इन ठगबाजो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


कामोठे की रहनेवाली चारुशिला की ननद वाशी सेक्टर 12 के एक ब्यूटीपार्लर में काम करती थी. इस दौरान वर्ष 2023 में दोनों ठगबाजो की मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की पहचान अच्छी होने के बाद इन ठगबाजो ने खारघर में ब्यूटीपार्लर पार्टनरशिप मे सुरु करने का लालच दिखाया. जिसके बाद धीरे- धीरे सबसे पहचान हो गई. इस दौरान इन ठगबाजो ने पहले डेढ़ लाख रुपये ले लिए. इसके बाद परिवार के सदस्यों को एंव चारुशिला को मंत्रालय में नौकरी घर दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये ऐंठ लिए.लेकिन बाद में कुछ नही हुआ तब एंव पैसा वापस देने के लिए टालमटोल सुरु हुआ तब जाकर चारुशिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week