पहली पत्नी के बाद दूसरे पार्टनर की हत्या,
आरोपी गिरफ्तार
पनवेल। एक शराबी ने अपनी ही लिव-इन पार्टनर की हत्या किये जाने का मामला पनवेल से सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 55 वर्षीय हत्यारे को गिरफ्तार की है. वर्ष 2008 में शराबी हत्यारा आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था. इस दौरान न्यायालय ने उसे 5 साल की सज़ा सुनाई थी. हालांकि जेल से बाहर आने के बाद वह मृत्य महिला के साथ रहने लगा. लेकिन उसने घरघुती विवाद को लेकर अपने पार्टनर को मंगलवार रात लकड़ी डंडे और किसी हथियार से हमला कर मौत की नींद सुला दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कमल्या रागो निरागुड़ा को गिरफ्तार की है।
पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार पनवेल के टावर वाडी में एक महिला पर उसके लिव-इन पार्टनर पर हमला किये जाने से महिला बेहोश होने की जानकारी मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी निरगुड़ा वहीं था. बेहोश हुई महिला शनिवारी गोमा निरागुड़ा (45) थीं को पुलिस अस्पताल ले गई. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने यह भी कहा कि जिस आरोपी के साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में वह था वह उसके दिवंगत बड़े भाई की पत्नी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (हत्या) और धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की मौत किसी नुकीली चीज से हमला करने से हुई है. पुलिस ने पाया कि अपराध के समय आरोपी शराब के नशे में था. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।