राहगीर को ठोकर मार भागा एसटी बस का ड्राइवर,
आरटीओ ने पकड़कर पुलिस स्टेशन लाई
नवी मुंबई। रोड पर पैदल जा रहे राहगीर को ठोकर मार भागनेवाले एस टी महामंडल के चालक को पकड़कर आरटीओ की टीम ने पुलिस के हवाले की है. इस घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.फिलहाल कंलबोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
आरटीओ के सहायक मोटर वाहन निरीक्षक अमोल शेलार ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताए है कि उनके टीम द्वारा रायगढ़ जिले के उरण को छोड़ बाकी इलाको में गश्त कर कार्यवाई की जा रही है. मंगलवार कार्यवाई के बाद रात तकरीब साढ़े 10 बजे जब वह वापस लौट रहे थे तभी कंलबोली के 5 नंबर पार्किंग जानेवाले रोड से जा रहे एक राहगीर को एसटी बस ने ठोकर मार भागने लगा. जिसके बाद उनकी टीम ने पीछा कर रोककर बस चालक को पुलिस स्टेशन लाई.वंहा जब घायल को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किये।