हैडलाइन

तालाब किनारे मिला युवक व युवती का शव, हालात कर रहे ऑनरकिलिंग की ओर इशारा

गोंडा के खोडारे थाना क्षेत्र के पिपरा बाराखां गांव के पूरब स्थित एक सूखे तालाब के किनारे युवक व युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों को हुई। उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरवर ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी गोंडा ह्देश, सीओ मनकापुर एसके रवि, थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष छपिया विजेंद्र पटेल, थानाध्यक्ष  इंद्रजीत यादव ने जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय युवक का शव सागौन के पेड़ से लटकता मिला। वहीं बगल के तालाब में एक 22 वर्षीय युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर युवती के शव से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल व गेहूं के खेत से एक पॉलीथीन में कीटनाशक पदार्थ बरामद हुआ है।
हालात को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद इसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पहुंचे डीआईजी एके राय व फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। प्रथम दृष्टया किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शवों को ठिकाने लगाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। पुलिस इसे ऑनर किलिंग के नजरिए से भी देखने और जांच करने की कोशिश में लगी है।


Most Popular News of this Week