हैडलाइन

नवजात को झाड़ियों में फेंका, जंगली जानवरों ने नोंचकर घायल कर दिया

सुल्तानपुर जिले में जन्म के बाद एक और बेटी के साथ क्रूरता सामने आई है। धम्मौर क्षेत्र में एक नवजात को मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया गया। बच्ची को जंगली जानवरों ने नोंचकर घायल कर दिया। बृहस्पतिवार दोपहर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। 

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना धम्मौर क्षेत्र के उघरपुर गांव में बृहस्पतिवार दोपहर सामने आई जब ग्रामीणों ने झाड़ी में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। अयोध्या प्रसाद व विजय कुमार झाड़ी के पास पहुंचे तो एक नवजात को चादर में लिपटे देखा। वह लहूलुहान था। नवजात के दाहिने कंधे से खून बह रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची एंबुलेंस से ग्रामीण बच्ची को लेकर जिला अस्पताल गए। चिकित्सक डॉ. अशोक यादव ने बच्ची का उपचार कर उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। डॉ. अशोक यादव ने बताया कि बच्ची के दाहिने कंधे के उपर का हिस्सा किसी जंगली जानवर ने नोंच डाला है। बच्ची की हालत बेहद नाजुक है। चिकित्सक ने जिला अस्पताल की ही एक नर्स को बच्ची की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी। देर शाम बच्ची की हालत नाजुक होने पर डॉ. संजय ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कराया।   



Most Popular News of this Week