धर्मेन्द्र खरवार का देवी गीत टी-सीरीज पर मचा रहा है धूम

धर्मेन्द्र खरवार का देवी गीत टी-सीरीज पर मचा रहा है धूम 



ग्लोबल चक्र न्यूज डेस्क 

मुंबई: नवरात्रि के पावन पर्व पर भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक धर्मेन्द्र खरवार का गाया देवी भक्ति गीत,माता रानी की सवारी आने वाली है।विश्व की सबसे बड़ी म्यूजिकल कम्पनी टी-सीरीज भक्ति चैनल पर प्रसारित हो रहा है।

मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने इस देवी भक्ति गीत को लिखकर संगीत से सजाया है।धर्मेन्द्र खरवार ने अपनी आवाज़ में गाकर इस गीत को लोकप्रिय बना दिया है।म्युजिक अरेंजर प्रबीर सरकार ने मुंबई के गोरेगांव में ऑटो मैन स्टुडियो में गीत को रिकॉर्ड किया है।

बता दें कि धर्मेन्द्र खरवार का गाया गीत,श्रीसिद्धिविनायक तेरी महिमा है अपार और दुनिया के संकट को टारो (गणेश मंत्र) टी-सीरीज पर धूम मचा रखा है।इसके अलावा इन दिनों नवरात्रि के पर्व पर कपिल गीत कुशीनगर यू-ट्यूब चैनल पर धर्मेन्द्र खरवार का गाया देवी भक्ति गीत,थावे वाली भवानी मेरी मैया,तेरा जलवा कहा पर नही है पार्ट-2 और मैया के नाम की माला जपेगा किस्मत वाला पार्ट-2 देवी भक्तों को खूब पसंद आ रहा है।


Most Popular News of this Week

International Conference on Labour and Sustainable Development in Asia:...

International Conference on Labour and Sustainable Development in Asia: Opportunities, Challenges, and Way ForwardEvent held on June 1-3, 2023 at IIPS, Mumbai,...